...

0 views

तकलीफ होती है तुम हंस कर आया कर
तकलीफ होती है
तुम हंस कर आया कर
इस चमन को
खुशियों से महाकाय कर

रोशन होगी सितारे
गांव की हवा में जाया कर
शहर की मिट्टी को छोड़
दादा दादी के पास बैठ जाया कर

मनुहाल बसे हैं ऐसा लगता है
कभी तो कुछ फरमाया कर
जानूं जानी जान
प्यार से दो आवाज लगाया कर

दिल के सुनते हैं
फिर भी तुम सताया कर
आंखों से नहीं
आवाज लगा कर बुलाया कर

मधु रस पीना है ...