...

18 views

माँ तुम
खुशियों से भरी चाबी हो माँ तुम,
हर ज़ज्बात समझती हो माँ तुम,
हर मुसीबत का सामना अपने बच्चों के लिए कर लेती हो माँ तुम,
अपनों से भी बच्चों के लिए लड़ लेती हो तुम, पैसे जमा करती हो और जब बेटी घर आती है फट से उसे थमा देती हो तुम, किसके लिए जमा करती हो तुम की बेटी आएगी ससुराल से तो दे दूंगी, चाहे पिता कितना भी दे बेटी को अपने जमा किए हुए पैसे जरूर देती हो तुम,
माँ कितनी प्यारी हो तुम, unconditional वाला प्यार तो तुम्हीं करती हो माँ,
अनगिनत बातें हैं लिखने को माँ
बस उसे भाव में ही रहने देते हैं माँ,
तुम और मैं बस यूँही प्यार से रहते हैं माँ तुम ।

प्यारी सी माँ तुम 😍😘😘😘

#HappyMothersDay to all

© Puja Panchal