...

20 views

ख़त

कल फिर उसका सलाम मिला है
ख़त में मेरा नाम मिला है
दिल हुआ है पागल सा
के संजोग से ये पैगाम मिला है

बड़े दिन बीते मुलाक़ात हुए
ज़ाहिर तुमसे जज़्बात हुए
ये सब कहने बाद सनम के
मुझ से शुरू सवालात हुए

नज़्में अच्छी लिख लेते हो
खुद पीड़ा में दिख लेते हो
ज़मीर बचा है थोड़ा या
शोहरत की खातिर बिक लेते हो

मेरी ख़ामी चीख-चीख बतलाते हो
‘ऐब मेरे तुम हर्फ़-हर्फ़ कह जाते हो
ख़ुद्दार कहूँगी मैं भी तुमको
जिस दिन पन्नों पर खुद की बातें हो

माना हुई कुछ खताएं मुझसे
मजबूरी कैसे बताऊं तुमसे
बेबस,बेकस,लाचार थी मैं खुद
पर कभी न की थीं ज़फाएं तुमसे

हमेशा तुमने वक्त़ लिया
वादा झूठा हर वक़्त किया...