...

2 views

तुम्हारे बिना अब ना लगे जिया
आँखों में तुम बस गए हो पिया।
तुम्हारे बिना अब ना लगे जिया।

मैं ऐसी कली जो खिली ही नहीं,
चाहत से अपनी खिलाना पिया।

चाँद तारे गगन में निकल आए हैं,
अब तुम भी मेरे पास आना पिया।
...