...

5 views

दिल के हजार टुकड़े हुए
हो गए इस दिल के हजार टुकड़े मेरी जां उस दिन
जब तूने मुझसे मुंह मोड़ा था
जब तूने अपना वो वादा तोड़ा था

हो गए इस दिल के टुकड़े हजार वहा जहां मेरी जां
तूने वो कसमें भुला दी, हर वक्त साथ देने की
जहां तूने कर दिया अपने आप को किसी और के हवाले

हो गए इस दिल के टुकड़े मेरी जां
जब सोचा था की साथ रहेंगे
पर तूने अकेला छोड़ दिया
कहा था जिसने की साथ रहूंगी हमेशा
उसने तन्हा छोड़ दिया
जो कहती थी की नही रहा जाता तुम्हारे बिन
आज वो ही चल दी है किसी और के संग

हो गए इस दिल के टुकड़े तो कोई नही
पर ए मेरी मोहब्बत तू खुश रहना
हम तो बर्बाद हो गए अपनी जिंदगी में
पर तू तो अपनी जिंदगी में आबाद रहना
यही दुआ है, यही आरजू है मेरी
की जहा रखे वो खुदा तुझे हमेशा खुश रखे


© shadow