...

8 views

जिंदगी मे गम था
जिंदगी मे गम था
वोभी ना कम था
पीछे मुड़ के देखा
तो सब कुछ खत्म था

हिम्मत किया और
आगे बढ़ी लोगो
के आगे फिर भी अडि

अब जाके अपनी
चुप्पी तोड़ी!
लोगो से अब
मुह ना मोडी!

जितना चुप हो
जायेंगे!
लोग और दबाएंगे!
अपने हिम्मत से
लड़ के दिखाओ
लोगो से आगे
बढ़ के दिखाओ!
.... aradhya