...

5 views

अभी बाकी है
हमारे मिलन की वो आख़िरी मुलाकात अभी बाकी है❣️
अधूरी छोड़कर गए थे तुम वो बरसात अभी बाकी है❣️
🌧️🌧️
गेसुओं से टपकते बूँदों में थककर खोज़ लेती हूँ तुम्हें,
बाद जाने के उस बरसात का ऐहसास अभी बाकी है❣️
🌧️🌧️
संग बैठकर चाय पीने के वादे जो किए थे निभाते जाना,
लौटकर फिर से कब आओगे कि चाय अभी बाकी है❣️
🌧️🌧️ऋ
तुम्हारे लिए रोक कर रखूँगी बादलों को, बरसने नहीं दूँगी,
हमेशा की तरह ज्यादा देर न करना, भीगना अभी बाकी है❣️
🌧️🌧️
ये कोयल की कुहूँ-कुहूँ अब हर वक़्त जैसे सताती है,
कि-तेरे ही धड़कन की धुन बन नाचना अभी बाकी है❣️
🌧️🌧️
हमारे प्रेम साक्षी उस बुजुर्ग पपीहे की टेर चिढ़ाती है,
सहती हूँ हर दर्द कि तेरे संग भीगना अभी बाकी...