सफलता
ज्ञान देने वाले तो बहुत है ,
इस दुनिया में कोचिंग स्कूल ,
एक अच्छा टीचर मां पापा ,
पर फिर भी लोग सफल क्यों नही हो पाते ।
ये कभी सोचा है ,
ज्ञान तो कोई भी इंसान दे सकता है ,
लेकिन सिर्फ ज्ञान लेने से कुछ नही होता ,
उससे आपको सफलता नहीं मिल जायेगी ,
उसके लिए आपको मेहनत करना होगा ।
तभी आप सफल हो पायेंगे ।
कुछ लोग सोचते है ,
हम तो बड़े स्कूल में जा रहे ,
मजे में है हमे किस बात का टेंशन ,
और जब वही असफल हो जाए ,
तब वो बहुत बुरा महसूस करने लगता है ,
सोचता है काश पहले हम पढ़ लिए होते ,
तो ये दिन नही देखना पड़ता ,
कितना भी बड़े स्कूल कॉलेज में क्यों न पढ़े ,
लेकिन हम सफल तभी होते है ,
जब हम खुद से मेहनत करते है ,
किसी के भरोसे नहीं ,
जीवन में अगर सफलता चाहिए ,
तो किसी दूसरे के भरोसे नहीं ,
अपने आप पर विश्वास रखो ,
तभी सफलता प्राप्त होगी ।
इस दुनिया में कोचिंग स्कूल ,
एक अच्छा टीचर मां पापा ,
पर फिर भी लोग सफल क्यों नही हो पाते ।
ये कभी सोचा है ,
ज्ञान तो कोई भी इंसान दे सकता है ,
लेकिन सिर्फ ज्ञान लेने से कुछ नही होता ,
उससे आपको सफलता नहीं मिल जायेगी ,
उसके लिए आपको मेहनत करना होगा ।
तभी आप सफल हो पायेंगे ।
कुछ लोग सोचते है ,
हम तो बड़े स्कूल में जा रहे ,
मजे में है हमे किस बात का टेंशन ,
और जब वही असफल हो जाए ,
तब वो बहुत बुरा महसूस करने लगता है ,
सोचता है काश पहले हम पढ़ लिए होते ,
तो ये दिन नही देखना पड़ता ,
कितना भी बड़े स्कूल कॉलेज में क्यों न पढ़े ,
लेकिन हम सफल तभी होते है ,
जब हम खुद से मेहनत करते है ,
किसी के भरोसे नहीं ,
जीवन में अगर सफलता चाहिए ,
तो किसी दूसरे के भरोसे नहीं ,
अपने आप पर विश्वास रखो ,
तभी सफलता प्राप्त होगी ।