...

14 views

Sabse badi khushi
Sabse badi khushi



सबसे बडी़ खुसी दीदार तुम्हारा

सबसे बडी़ दौलत प्यार तुम्हारा

तेरी आँखो में संसार सारा


ना भाये विन तेरे नजारा

अच्छा नही लगता सवरना सजना


आँखो से तू जब होता है ओझल

जीना ही हो जाता है मुशकिल

होटो पे हँसी जब तक है तू संग


सुहाने लगे बस बहारो के ये रंग

होता नहीं आँसुओं का झरना बंद


रुठ जायें सब तुम ना रुठना

छूट जायें जान पर तुम ना छूटना

धड़कनों में धड़कते रहो हरदम


तेरे दम से ही है दिल में धड़कन

तुम से जुदा हो के जीना ना एक पल



***----***---***---***

भड़क जाए फिजाँ वो रंगी शबाब हो
...