...

2 views

गुल की महफिल का एक फूल
गुल की महफिल का एक फूल
आंखों में उतर रही है
खयालों में सज सबर कर
अश्वगंधा सी महक रही है

महाकुंभ के मेले में
चहकती दहकती सज-सबर रही है
लजीज चेहरा
झरने सी झर रही हैं

खुशबू फैलाए गगन में
कोमल बदन आसमा मचल रही...