...

14 views

मैं भी हूँ बेरोजगार, मुझे रोजगार दीजिये
मैं भी हूँ बेरोजगार, मुझे रोजगार दीजिये
हाँ हूँ मैं गरीब, पर थोड़ा सम्मान तो कीजिये

अगर है आपके बाप का, तिनका तिनका बेच दीजिये,
भारत हमारी जान है, कम से कम इसे तो न बेचिये

गरीब किसानों का खून चूसकर मुफ्त दवा दे देते हो
उनका अन्न तुम खाते हो, इतना लिहाज तो कीजिये

मंदिर मस्जिद के नाम पर जनता को लड़वाते हो,
उनके अमूल्य वोट का थोड़ा सा ख्याल तो कीजिये

लेकर रोड टैक्स गाड़ी वालों से, झोली अपनी भर लेते हो
चल सके सुरक्षित हम भी रोड पर, गड्ढे तो भर दीजिये

70 साल के खुद होकर तुम 50 वालों को निकाल देते हो
अब बुढ़ापे में कहां मर जाये वो जरा ये भी तो सोचिए

नई शिक्षा नीति का लालच देकर साक्षरता की बात हांकते हो
डिग्री धारक पकौड़ा तल कर बेच रहे, जरा इसका जवाब तो दीजिये

माना CAA का बिल लाकर तुम घुसपैठिये भगाना चाहते हो
पर जनसंख्या नियंत्रण पर भी कोई कानून भी तो बनाइये

आत्म निर्भर का लालीपॉप देकर सबका रोजगार छीन लेते हो
जब से आये हो छीन ही रहे हो, कुछ देना भी तो सीखिये

मैं देश नहीं बिकने दूंगा, हर बार यही तुम कहते हो
रेल जहाज सब बेच दिया है, ईमान तो न अब बेचिये

सरकारी को करके संविदा, अपनी मंशा साफ कर देते हो
पांच साल जनता ने देखा, 2022 में अब आप देखिये

केवल नाम बदल बदल कर तुमने, खूब नाम कमाया है
हो गया हो ये शौक पूरा तो अब कुछ काम भी कर लीजिए

विनाश काले विपरीत बुद्धि, एक बार स्मरण कर लीजिए
सत्ता के आखिरी पड़ाव में हैं, अरे अब तो सुधर जाइए

मैं भी हूँ बेरोजगार, मुझे रोजगार दीजिये
हाँ हूँ मैं गरीब, पर थोड़ा सम्मान तो कीजिये||

© Aman Sonwani