...

9 views

मैंने खत में हाल-ए-दिल बयां लिखा

मैंने खत में हाल-ए-दिल बयां लिखा
ना तुम समझ सके, ना हम समझ सके,
फिर भी तुमसे मोहब्बत का इजहार कर बैठी ।

ना फुर्सत थी तुम्हें ना फुर्सत थी हमें
फिर भी तुम्हारे यादों को दिलों
में समेट कर रह गई।
मैंने खत में हाल-ए-दिल बयां लिखा ।

ना जिंदगी में तुम्हें सुकून मिला
ना मुझे सुकून मिला
फिर भी हमारी जिंदगी की
कहानी अधूरी रह गई ।
मैंने खत में हाल-ए-दिल बयां लिखा ।
"मोहब्बत का पत्र"







© All Rights Reserved