A thankful note to God
शुक्रिया भगवान अपनों से भी ज्यादा अपना मानने के लिए,
हर छोटी-बड़ी मांग पूरा करने के लिए
एक इकलौता अपना है तू, शुक्रिया उस अपनेपन को बरकार रखने के लिए
जीवन मे जब भी डगमगाई हूं, एक हाथ तुझसे मांगा है थामने को
तूने हाथ थामने की जगह बॉंह पकडकर उठाया है
शुक्रिया इतना प्यार लुटाने के लिए, अपनों से भी ज्यादा अपना मानने के लिए
और शुक्रिया जीवन के हर कदम पर उस अपनेपन को निभाने के लिए
कभी -कभी सोचती हूं तू ना होता तो मैं भी ना होती
बहुत पहले जिंदगी की तकलीफों के...
हर छोटी-बड़ी मांग पूरा करने के लिए
एक इकलौता अपना है तू, शुक्रिया उस अपनेपन को बरकार रखने के लिए
जीवन मे जब भी डगमगाई हूं, एक हाथ तुझसे मांगा है थामने को
तूने हाथ थामने की जगह बॉंह पकडकर उठाया है
शुक्रिया इतना प्यार लुटाने के लिए, अपनों से भी ज्यादा अपना मानने के लिए
और शुक्रिया जीवन के हर कदम पर उस अपनेपन को निभाने के लिए
कभी -कभी सोचती हूं तू ना होता तो मैं भी ना होती
बहुत पहले जिंदगी की तकलीफों के...