...

21 views

वो गलत प्यार...
@Pranil_Gamre
कैसे निभाया करें रिश्ता, कदर ही ना हो जहाँपर
दूरिया रास्ता बनत ही लेती हैं अक्सर वहांपर

वो रिश्ता बस नाम का ही हैं रहे जाता
अगर कोई एकही उसे शिद्दत से हो निभाता

ठीक नहीं हरबार वही अपनी मर्जिया हमपर चलाएंगे
किसी और का ग़ुस्सा भी आकर हमपर निकालेंगे

बस प्यार का इज़हार करना सब कुछ नहीं होता
नाकाम हैं वो रिश्ता जहा ठीक से प्यार निभाया नहीं जाता

जायज हैं वहांपर प्यार ऐसे कैसे सलामत रहेगा
जब सिर्फ उसका मन चाहेगा तब बात करेगा या वक्त बिताएगा.

अच्छा लगता होगा अगर उनको हमें तरसाना और सताना
तो नहीं चाहिए उनका कभीकभार हमपर अचानक से प्यार बरसाना

कितना बेइज्जत और अपमानित किया फ़िरभी हमने सब सहेलियां
कितनी गलतियां करके भी हमने उन गलतियों को अनदेखा सा था करलिया

लोग कहते रहे मुझे तूने गलत शख्स से प्यार किया, तूने ख़ुदको तभाह कर लिया
पागल थी मैं उन्हें सच्चे दिल से चाहा, एहसास तभ हुआ जब उन्होंने मेरी माँ को रुला दिया
©Pranil_Gamre
#brokensouls #breakup #breakups #lovelylife #hatelove
© Pranil_Gamre