...

20 views

खुशियों वाली रमजान ईद...##
*खुशियों वाली रमजान ईद।*
--------------------------------------
चाँद तेरे दीदार से ये पवित्र दीन शुरू होता है।
एक झलक से ही रमजान महिना दस्तक देता हैं।
तेरी रौशनी को ऐसेही चमकाये रखना
पवित्र रमजान ईद को खुशियों से भर देना।

ये रमजान ईद हैं हिंदुस्तान के पहचान की।
ये रमजान ईद है भाई और बहनों की।
ये ईद 30 दिन का पवित्र रोजा रखने की।
अल्लाह को याद करके धरती पर बुलाने की।
गले मिलकर रमजान ईद की मुबारक देने की।

बिसमिल्लाह के साथ दिन कि शुरूवात...