...

24 views

गजरानी
गजरानी

एक वाक़्या सुनाता हूँ…
दक्षिण की ये बात है।
जानवर के विश्वास पर…
इंसानी विश्वासघात है।
भूल-भटक कर जंगल से,
ग्राम-पथ पे हथनी आई।
इन्सानों-से इन्सान दिखे,
आँख में उसके रौनक आई।
वो गजरानी गर्भवती थी,
गर्भ में उसके बच्चा था!
हथनी खुद भी भुखी थी
और पेट में भुखा बच्चा था!
एक इंसान पास गया,
खाने को अनानास दिया।
भुखी हथनी सूंड़ से पकड़ी
और मुख-गुहा में डाल लिया।
वो अनानास ज़हरीला था,...