...

7 views

Dil udaas hota hai

जब भी यह दिल उदास होता है जाने कौन आस-पास होता है,
होंठ चुपचाप बोलते हों जब सांस कुछ तेज़-तेज़ चलती हो,
आंखें जब दे रही हों आवाजें ठंडी आहों में सांस जलती हो
आँख में तैरती हैं तसवीरें तेरा चेहरा तेरा ख़याल लिए,
आईना देखता है जब मुझको एक मासूम सा सवाल लिए
कोई वादा नहीं किया लेकिन क्यों तेरा इंतजार रहता है,
बेवजह जब क़रार मिल जाए दिल बड़ा बेकरार रहता है,
जब भी यह दिल उदास होता है जाने कौन आस-पास होता है |

© yash_writes