...

7 views

ज़मीं पर नहीं मिल सकती
ज़मीं पर नहीं मिल सकती
मिला करो हवाओं में
मेरा दिल लेकर कहां
उड़ जाती हो
बस आ जाया करो
मेरी बांहों में

इन झील सी आंखों को
मत करीब लाया करो
डूब जाता हूं निगाहों में

मेरी ज़िंदगी का सफ़र तन्हा तन्हा है
फिर भी फूल बिछा रखा हूं
तुम्हारी राहों में
आज कोई खास बात है क्या
दुल्हन लग रही हो
इन...