बचपन।
मैं बचपन हूं, जो बीत गया
संघर्षो की कहानी हूं
हर पग पर एक चुनौती रही
मैं बीत चुका, कहानी हूं
मां के चूनर और साड़ी में
इक लिपटी हुई,निशानी हूं
मैं बचपन हूं, जो बीत गया
संघर्षो की कहानी हूं
संघर्ष मेरा वे क्या जाने
हर पल मां से बिछडन का भय...
संघर्षो की कहानी हूं
हर पग पर एक चुनौती रही
मैं बीत चुका, कहानी हूं
मां के चूनर और साड़ी में
इक लिपटी हुई,निशानी हूं
मैं बचपन हूं, जो बीत गया
संघर्षो की कहानी हूं
संघर्ष मेरा वे क्या जाने
हर पल मां से बिछडन का भय...