...

21 views

माँ का प्यार
माँ का प्यार
=========

नऊ महीने कोक में रखकर आह ना निकाली
जनम देने वाली जो मुरत हैं वहीं माँ का प्यार हैं।

भगवान हर जगह नही जा सकते इसलिए माँ हैं।
हर सुख में दुःख में साथ दे वही तो माँ का प्यार हैं।

रात रात भर जाग कर लोरी गा कर सुनाना
प्यार भरे हाथों से बचपन मे खाना खिलाना।

सुरज से पहले वो जागती मुस्कुराते...