तुलनात्मक व्यथा
सरकारी काया को ईश्वर मान,
क्या- क्या न करते सम्मान में,
गैर-सरकारी की इज्जत ,ख़ाक समान ,
चली जाती गुमनाम में |
अगर नौकरी हुई सरकारी तो
बच जाती सबकी नाक ,
वरना गैर-सरकारी कानाफूसी का रूप लिए
फैलती हर कान में |
सरकारी संग वधू का जीवन
कटता हैं पलकों में ,
गैर -सरकारी इससे विपरीत ,
शायद बिठाते कब्रिस्तान में |
...
क्या- क्या न करते सम्मान में,
गैर-सरकारी की इज्जत ,ख़ाक समान ,
चली जाती गुमनाम में |
अगर नौकरी हुई सरकारी तो
बच जाती सबकी नाक ,
वरना गैर-सरकारी कानाफूसी का रूप लिए
फैलती हर कान में |
सरकारी संग वधू का जीवन
कटता हैं पलकों में ,
गैर -सरकारी इससे विपरीत ,
शायद बिठाते कब्रिस्तान में |
...