...

1 views

भागती ज़िंदगी का ठिकाना कहां होता है
इस भागती ज़िंदगी का ठिकाना कहां होता है
यहां ढलती हुई उम्र का फ़साना कहां होता है
ये ज़िंदगी अपनी कहानी को यूं बंया कर गई
तमाम संघर्षों का किताब-ख़ाना कहां होता है

कभी खुशियां तो कभी ग़म है इन कोरी हथेली में
इस भागती ज़िंदगी में वक़्त का बहाना कहां होता है
गुजरते हुए पलों का इक इक हिसाब - किताब याद है
ज़िम्मेदारियों में ख़ामोश का ताना-बाना कहां होता है

निगाहें के...