...

4 views

#जंजीर
#जंजीर
इन जंजीरों को तोड़कर,
रुख हवा का मोड़कर,,
चल रहे हैं देखने हम
सफर की राह कि शान को,,
ऊंची उङान को ,
मंजिलो कि ओर अब मैं निकल चली,
भंवरों की भांति ऊङ चली ,,
जंजीरो को तोड़कर,
रुख़ हवा का मुख मोड़कर,,
अस्तित्व कि तलाश में,
तूझे पाने की चाह में,,
लकिरो को तोड़ना है,
हवा कि ओर मुख को मोड़ना है,,
अभी तो चीरना है वायु को ,
निकल चली हूं देखने असमान को,,
भाव में उदारता लिए,
मंद मुस्कान को,
जंजीर है पषाणता लिए,
तोड़ने तीर के धार से ,,,
रूख हवा का मोड़कर जंजीरो को तोड़कर,
निकल चलें है आजमाने अपने मुकाम को।।।।

© jindagi ek safar *D.y*

#jindagieksafar
#jindagieksafar
#sayari
#hindiquotes
#thoughts
#thinking
#life and life
#journey