...

7 views

तेरी खुशियों की फरियाद ✨❤️
मैं हर रोज तेरी खुशियों की फरियाद करती हूं आज हो या कल मैं हर रोज तुम्हें याद करती हूं।।
गलतियां मेरी भी बहुत रही मैं इन बातों से इनकार कभी नहीं करती हूं।।
पर सच कहूं मैं अपनी गलतियों के लिए खुद को गुनहगार समझ कर हर रोज पश्चाताप करती हूं।।
मैं मानती हूं मैं नहीं हूं इतनी अच्छी की कोई मेरी गलतियों के लिए मुझे माफ करें।।
पर अपने दिल और पूरी शिद्दत से तुम्हे याद करती हूं में हर रोज में तेरी खुशियों की फरियाद करती हूं।।

© वंदना लोधी