...

9 views

चलो एक काम किया जाए
चलो एक काम किया जाये
सीढ़ी लगा कर चाँद को ज़मी पर उतरा जाए,

देखा है उसे दूर से
थोडा और क़रीब से देखा जाए,

बिठा कर प्यार से पास में
चंद बातें उससे की जाए,

कितनो की नीदें चुराई इसने
आज उसे ही आसमान से चुराया जाये !!


© Anu Mathur