...

50 views

" मिठाई सी बातें लोगों की __
गुलाब जामुन सी रस भरी मीठी चाशनी सी मीठी बातें करना, ख़ूब आता है। लोगों को।
और जलेबी सी बहुत निराली उलझी सी बातें भी करनी आती है। फिर भी सबसे नियारी है।
लगती है बातें लोगों की जैसे रस मलाई सी ख़ूब सुनी जायें,और मुंह में गुल जायें बातें सारी।
फिर भी लोगों की बातें सुनकर जी में भी स्वाद आयें सर्द - गर्म सा मानों जैसे खा लिया हो गाजर और मूंग दाल का हल्वा।
फिर भी रोज़ मन करें आपस में लोगों का
ये मीठी बातें सुनने का और मन में विचार आयें,
भले ही कड़वे पर जुबान पर आयें बहुत सुन्दर
मानों जैसे चमचम मिठाई हो जुबान पर कहें आपस में लोग और ख़ूब भायें ये मीठी बातें सबको और फिर भी कहें क्या निराली बातें हैं, लोगों की मानों जैसें खा लिया हो मोती-चुर का लड्डू । फिर भी कम नहीं लगती है बातें लोगों की मीठी रस भरी मन करें रोज़ सुनें नये - नये गिले शिकबे लोगों के जैसे घेवर सी सजी हुई बातें मीठी - मीठी।।
#karishmagujjarquote #motivation
#मिठाई #humor #Inspirational
_poem walpaper Meta AI__
© Karishma Gujjar🏆 motivationQT