...

18 views

कमबख़्त दोस्त!!
एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा हैं दोस्तों
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों!

उम्र की चादरें यू उठा के फेंक देते हैं
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढा़ नहीं होने देते!

बार बार जूझता हूँ, किसी कशमकश में
" CHIL kar na yaar " कह कर
पानी में बहा देते हैं दोस्तों,
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों!

जब भी मैं सोचू आज सिर्फ,
अपने काम पर ध्यान दूगां!
कंजूस,मतलबी,"पता है बहुत काम करता है"
भर भर के ताने सुनाते हैं दोस्तों!
ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों!

पता नहीं अब क्यूं नहीं मिलतें है दोस्तों
एक दूसरे से सब कुछ छिपाते है दोस्तों
टांग खींचने वाले दोस्त,
सिर्फ" hello, heyyy"कहते हैं दोस्तों

ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों!!!!
✍ranu💓💓💓💓
© All Rights Reserved