...

6 views

तु है किस जात की?
पूछते है लोग जब
मैं क्यो सम्मान करती हुं अहिल्याबाई का ,
सवाल करते है लोग ,
की तु है किस जात का ?
कभी शिवाजी महाराज को पुजती हो ,
तो कभी अहिल्याबाई को ,
कभी बाबासाहेब को मानती हो ,
तो कभी संभाजी महाराज को ।
आज उठा है सवाल मेरे मन में ,
की आदर्श बडे़ है या जात ?
आज उठा है सवाल मेरे मन में
की लोगो के कर्तुत्व बडे़ है या चल रहा जातीयवाद?
मैने अहिल्याबाई का सम्मान करके,
नारीशक्ती को पूजा है ।
बाबासाहेब का आदर्श लेकर,
हमारे संविधान को माना है।
छत्रपती की जात नहीं,
उनके विचारों को देखा है ।
मैने किसी की जात नही ,
उन का कर्तुत्व देखा है ।
लोगों ने पूछा है सवाल,
है तु किस जात की ?
मानवता है धर्म है मेरा ,
और में हुं हिंदुस्तान की।
© sakshi