...

2 views

एक तरफा इश्क
इश्क किया हमने लेकिन एक तरफा , जिसको हमने पसंद किया उसको ना मालूम था ,
कुछ ऐसा एक तरफा इश्क किया हमने उससे , उसके हर चीज से लगाव था हमे इस बात का ना उसे भाव था ,
कुछ ऐसे रफ्ता रफ्ता हमे एक तरफा इश्क हुआ , ना सोचा इसका अंजाम क्या होगा ,
छुप छुप के देखा हमने उसे लेकिन उसको ना ये पता हुआ ,
रह गए एक तरफा इश्क में उसने पकड़ लिया किसी का हाथ अपने हाथ में ये मालूम न हमको हुआ,
जब वो हमे खुश दिखा तो हमे एहसास हुआ ये इश्क एक तरफ ही हुआ ये बेहतर हुआ हमारे लिए ,
कुछ ऐसा हमे उस शख्स से एक तरफा इश्क हुआ ।।
vikansha