...

29 views

भाई- बहन👫
Please read my whole poem👇💖




भाई बहन❤️

बन्धन अनोखा, मस्तियों का नौका,,
लड़ाईयों की बाल से स्नेह का चौका।
गंभीर परिस्तिथियों में जहाँ हो मुस्कराहटों की रंगोली,,
हाँ, वही है भाई- बहनो की टोली।
कभी एक दूसरे से रूठते,
तो कभी मनाते,
तो दो ही पल में बदल जाते,
बिन दिखाये जो स्नेह करते,
समाने से आकशभर लड़ते,
फिर भी एक-दूसरे पर विश्वास है करते।
एक रोज चन्द्रमा ने भाई से पूछा यूं!
लाडली बहन तेरी दिखती नही क्यूं?
भाई ने मुस्कुरा कर दिया जवाब,,
परछाई की तरह जो पीछे छिपी हो, वो दिखेगी नवाब।
दौड़ हो कितनी लम्बी पर पिछा ना छोड़े,,
ढाल की तरह खड़े हो पर साथ ना छोड़े,,
वही रिश्ता भाई-बहनो का दुनियाँ में मिसाल छोड़े।
__Surabhi Mishra🙏

@kavit4301 Happy brother's day bhai