...

23 views

" यह ही भगवान है"
" यह ही भगवान है"

ना यह अल्ला है,ना यह राम है,
लेकिन यह सबसे बड़ा भगवान है ।
तुम्हारे लिए कुछ भी कर जाएगा,
क्योंकि यह ही करोना को हरायेगा ।।

यह जो कर रहे है कोई न कर पाएगा,
पता नहीं इंसान यह कब समझ पाएगा।
है तुमने इनको बहुत सताया,
फिर भी इन्होने तुमको है बचाया।।

इसने त्यागा अपना घरबार है,
हॉस्पिटल ही इनका दरबार है।
तुमने...