नारी सौंदर्य
नारी सौंदर्य पर है गर लिखना...
काले लंबे केश, नाजुक हाथ, कोमल होंठ,
झुकी पलकों की नहीं करनी है रचना।
हिरनी सी चाल, रंग - रूप और कुशल काम काज,
लेहराती जुल्फें और मौन की नहीं करनी है प्रशंसा।
मुझे लिखना है...
उसका आत्मविश्वास से भरा होना।
चाँद सा चेहरा नहीं,
मुख पर सूर्य सा तेज, आँखों का दीप्त होना।
दहलीज लाँघ पितृसता की ...
अपना आकाश खुद तय करना,...
काले लंबे केश, नाजुक हाथ, कोमल होंठ,
झुकी पलकों की नहीं करनी है रचना।
हिरनी सी चाल, रंग - रूप और कुशल काम काज,
लेहराती जुल्फें और मौन की नहीं करनी है प्रशंसा।
मुझे लिखना है...
उसका आत्मविश्वास से भरा होना।
चाँद सा चेहरा नहीं,
मुख पर सूर्य सा तेज, आँखों का दीप्त होना।
दहलीज लाँघ पितृसता की ...
अपना आकाश खुद तय करना,...