...

15 views

वो अंजान सा बनता है
वो भरी महफ़िल में
अंजान सा बनता है
वो पहचानता है मुझे
पर गुमनाम सा बनता है

कभी उसकी नाराज़गी से
तो कभी उसके घमंड से
वो बेवफा सा लगता है
शायद नहीं नज़र आती उसे उसकी ये कमियां
इसलिए खुदको वफ़ा कहता है

कभी उससे दिल का हाल पूछू
तो इज़हार  करता है
अगर यही हाल मैं...