...

22 views

" अधूरे सपने ! "
#WritcoPoemPrompt45
Write a poem been inspired by a project or task be completed – whether it’s crossing something off the never-ending to-do list, or a project you have worked on for a long time.

जब मन में विश्वास हो ,
और निश्चय का साथ हो ,
ऊंचे शिखरों को छू कर वापस आयेंगे ,
हम भी कुछ भिन्न करके दिखायेंगे !

जब तानों का ना असर हो ,
दृढ़ता की ना कोई कसर हो ,
हम खुद से भी लड़ जायेंगे ,
हम भी अस्तित्व भिन्न बनायेंगे !

क्यूं ना हम भी सूरज जैसे जलते हो ?
किसी अंधेरी रात में यूं ही चांदनी भरते हो !
किसी की आंखों का तारा बन जायेंगे ,
हम भी एक दिन चमक कर दिखायेंगे !

मधुर संगीत ना सही कदमों की ताल सुनते हो ,
धरकने अपनी दें किसी हृदय में जान भरते हो ।
किसी मुस्कुराहट की वजह बन कर दिखायेंगे ,
हमारे ऊंचे सपने हैं छोटे नहीं धीरे-धीरे ही सही पूरे कर जायेंगे !!

© blackberry

यदि आप को यह कविता पसंद आते तो इसे लाइक करें , कामेंन्ट करें और अपने मित्रों को शेयर कीजिए । इस स्वारचित कवि को अपना प्यार दें 🙏