...

7 views

हट जाएगा नकाब रे
मिटेगा देख आज ये, 
'कोरोना' का खितब् रे। 
खौफ दिल से और मु से
हट जाएगा नकाब रे। 

 माना तु महान है, 
मगर हम भी इंशान हैं। 
देखे किश्मे जोर कितना, 
हम भी सीना ताने हैं। 
एक एक होकर अनेक, 
देंगे तुझको हम जवाब रे। 
होगा तेरा आज हर, ...