ग़ज़ल
मेरे साथ ख़्वाबों की दुनिया बुनोगे
करूँ जो मैं इज़हार तुम क्या कहोगे
हँसोगे मुझे कोई नादाँ समझ कर
या साँसें थमा बस मुझे ही सुनोगे
बयां जो करूँ राज मैं अपने दिल का
अयाँ हाल अपना भी क्या तुम करोगे
क़रीब आ के नज़रों से नज़रें मिला के
मुझे कशमकश में यूँ ला तो न दोगे
झुकाऊँ जो पलकें मैं शर्म-ओ-हया से
तो तुम मुझ से नज़रें चुरा तो न लोगे
पकड़ कर मेरा हाथ हाथों में अपने
कहो ज़िन्दगी की डगर पे चलोगे
कोई बात लब से जो ना कह सकूँ मैं
तो ख़ामोश उल्फ़त को पढ़ तो सकोगे
तसव्वुर में भी दूर तुम से मैं जाऊँ
तो क्या आह बेचैन तुम भी भरोगे
कभी मुश्किलों में जो मैं लड़खड़ाऊँ
मुझे थाम ले वो सहारा बनोगे
किसी की हसीं शोख़ आँखों में खो के
उसी दिल-नशीं पर तो ना मर मिटोगे
करोगे ये वादा 'परस्तिश' से बोलो
कहो उम्र भर बस मिरे ही रहोगे
© parastish
#writco #WritcoQuote #yourquote #parastish #poojaagarwal #ghazal #sher #Shayari
करूँ जो मैं इज़हार तुम क्या कहोगे
हँसोगे मुझे कोई नादाँ समझ कर
या साँसें थमा बस मुझे ही सुनोगे
बयां जो करूँ राज मैं अपने दिल का
अयाँ हाल अपना भी क्या तुम करोगे
क़रीब आ के नज़रों से नज़रें मिला के
मुझे कशमकश में यूँ ला तो न दोगे
झुकाऊँ जो पलकें मैं शर्म-ओ-हया से
तो तुम मुझ से नज़रें चुरा तो न लोगे
पकड़ कर मेरा हाथ हाथों में अपने
कहो ज़िन्दगी की डगर पे चलोगे
कोई बात लब से जो ना कह सकूँ मैं
तो ख़ामोश उल्फ़त को पढ़ तो सकोगे
तसव्वुर में भी दूर तुम से मैं जाऊँ
तो क्या आह बेचैन तुम भी भरोगे
कभी मुश्किलों में जो मैं लड़खड़ाऊँ
मुझे थाम ले वो सहारा बनोगे
किसी की हसीं शोख़ आँखों में खो के
उसी दिल-नशीं पर तो ना मर मिटोगे
करोगे ये वादा 'परस्तिश' से बोलो
कहो उम्र भर बस मिरे ही रहोगे
© parastish
#writco #WritcoQuote #yourquote #parastish #poojaagarwal #ghazal #sher #Shayari