...

6 views

बड़ा कठिन है मां तेरा ऋण चुकाना
बड़ा कठिन है मां तेरा ऋण चुकाना,
आज पड़ा मुझे लेखनी उठाना,
तुझ पर प्रेम जो था लुटाना,
बड़ा कठिन है मां तेरा ऋण चुकाना।

यह दिन बड़ा खास है तेरे लिए,
आज हमें है तेरा जन्मदिन मनना,
जी करता है कुछ पकाऊँ मैं तेरे लिए,
बता ना माँ क्या तुझे है खाना।

हर मां को पड़ता है कष्ट उठाना,
बच्चे को जो हो दुनिया में लाना,
तू तो अब तक उठा रही है मेरे लिए,
बड़ा कठिन है मां तेरा ऋण चुकाना।

जन्म जन्मांतर तक मुझे तो तेरी ही गोद है पाना,
कहे कल्याणी हे! ईश्वर किसी और को ना मेरी मां बनाना,
बड़ा कठिन है मां तेरा ऋण चुकाना।
© kalyani