मोहब्बत के वो पल
मैं अपनी कहानी सुनाता हुँ
थोड़ी सी अच्छी ,थोड़ी बुरी सुनाता हूँ
प्यार भरें उन लम्हों की याद दिलाता हूँ
मोहबत सब के नसीब मे होती नही,
मोहबत खूबसूरत अहसास है अगर
मिल जाए तो किसी अच्छी किस्मत को,
वो इश्क से भरें पल, उनका हँसता चहरा
उनका मेरी आंखों में देखकर अपना कहना,
शायद किस्मत मे उनका नाम लिखा ही नही
मैं यह कभी नही कहता की वो बेवफ़ा थे
क्योंकि मैं उनकी रूह से रूबरू हुँ पूरी तरह
हाँ मैं जानता हूँ, वो पूरी तरह ख़फ़ा थे...
थोड़ी सी अच्छी ,थोड़ी बुरी सुनाता हूँ
प्यार भरें उन लम्हों की याद दिलाता हूँ
मोहबत सब के नसीब मे होती नही,
मोहबत खूबसूरत अहसास है अगर
मिल जाए तो किसी अच्छी किस्मत को,
वो इश्क से भरें पल, उनका हँसता चहरा
उनका मेरी आंखों में देखकर अपना कहना,
शायद किस्मत मे उनका नाम लिखा ही नही
मैं यह कभी नही कहता की वो बेवफ़ा थे
क्योंकि मैं उनकी रूह से रूबरू हुँ पूरी तरह
हाँ मैं जानता हूँ, वो पूरी तरह ख़फ़ा थे...