...

12 views

"लगे श्याम जब नार"

"सखियों संग राधा आयी, यूं देख-देख मुस्कायी,
समझ न पाए बिहारी, सखियों ने चाल बिछायी,
🌹🌹🌹🌹
गोपियों ने डाला घेरा, फंसा लिया कन्हाई,
लिया पकड़ यूं कसके, सूरत दी लाल रंगाई,
🌺🌹💐🌸
कजरा गजरा लगाया, घाघर चुनरी औढ़ाई,
लगे श्याम जब नार, मोहिनी सूरत बनायी,
🌸🌸🌺🌺💃💃
धर लिए रूप हजार, गोपियां भी सकपकाई,
भाग-भाग फिर सारी, बृजबाला दीं रंगाई,
🌼🌼🏵️🏵️
बाहों में ली कसी, राधिका फिर शरमाई,
बृजमण्डल में ना पहले, ऐसी होली आयी,
🌈🌈🌈🌺🌺

🙏🏻 बांके बिहारी लाल की जय 🙏🏻

ASHOK HARENDRA
© into.the.imagination