...

5 views

बसंत का स्वागत
वसुधा पर बिखेरने प्रीत के रंग, देखो बसंत है आया,
मोहक सुगंध लिए पवन भी जैसे,बह रहा है बौराया।

सज रही धरा ओढ़ धानी चुनर, लिए पीत रंग के बूटे,
महक रहे बाग, आम्र डालियों पर हैं आम्र बौर फूटे।

कोयल हुई मतवाली, कूक कूक कर सुनाए बसंत राग,
चटकी कलियांँ, फूल भी पवन संग बिखराए पराग।

मस्त मलंग से भौरों की गुनगुन में भी है एक संगीत,
मलय से बहती मंद पुरवाई भी, सुना रही है मधुर गीत।

स्वागत हो ऋतुराज का और उल्लेख ना हो सरसों का,
कैसे कहो सार्थक हो बसंत, कैसे मन भरे तरसों का।

स्वागत है कुसुमाकर, तुमसे ही तो है जीवन के सब रंग,
पतझड़ से रिक्त हुई शाखों पर, तुम ही तो भरते नई तरंग।
© "मनु"