...

6 views

मैं और मेरी कलम//// Me and My Pen !!!
मैं जब तन्हा होता हूँ,
तो लिख लिया करता हूँ ।
मैं जब कूछ कह नहीं पाता,
तो मैं लिख लिया करता हूँ।
मैं कुछ भी होता है तो
उसको किस्सों कहानियों में,
बदल दिया करता हूँ।
मेरी आवाज़ भले सुनी जाए या ना सुनी जाए,
मैं अपनी कलम को आगे कर दिया करता हूँ।

Whenever I am lonely,
I write down.
Whenever I can't say anything,
I write down.
If anything happens
I change it in stories.
Whether my voice is heard or not,
I always put my pen forward.

© aaru

Related Stories