...

7 views

नए साल की शुरुआत
नई सुबह, नया दिन, नए साल की शुरुआत है,
खुशियों के रंग में रंगा, देखा, ये संसार है।

नन्ही-सी कलियों ने, चुपके से रवि को देखा,
मन में मुस्काई फिर, खिलकर दिया हमे उपहार है।

नई सोच, नई उमंगे, दिल में भरकर आज,
चलो, मिलकर करे सकरात्मकता का संचार है।
...