चांद और बातें
आज फिर चांद का दीदार हुआ
रोशनी के तले फिर से आंखें चार हुआ
बोला मुझसे हंस कर की यार क्यों आधी रात यूं तन्हा बैठा है
क्या है जो तुझे यूं सता रहा
मैंने फरमाया चांद से है कोई जो मेरे दिल में बैठा है
है दिल के बड़े करीब जो अब दूर कहीं रूठा बैठा है
ना होती बात है उनसे ना ही होते दीदार उनके
बस चंद यादें लिए सपने बुनता हूं उनके
इश्क तो अब भी बेहद है उनसे आज भी
बस कहने से उनसे हूं डरता के सुन दूर न हो जाए कहीं
दुआ है आपसे है चांद उनके खिड़की से झांकना
और खत मेरा पढ़के सुनाना उनके ख्वाब में
बताना मेरा दिल का हाल उन्हें दिखाना उन्हें मेरे हंजू चार
बहला कर उन्हे ले आना वापस उन्हे अब की बार।
© vexinkheart
रोशनी के तले फिर से आंखें चार हुआ
बोला मुझसे हंस कर की यार क्यों आधी रात यूं तन्हा बैठा है
क्या है जो तुझे यूं सता रहा
मैंने फरमाया चांद से है कोई जो मेरे दिल में बैठा है
है दिल के बड़े करीब जो अब दूर कहीं रूठा बैठा है
ना होती बात है उनसे ना ही होते दीदार उनके
बस चंद यादें लिए सपने बुनता हूं उनके
इश्क तो अब भी बेहद है उनसे आज भी
बस कहने से उनसे हूं डरता के सुन दूर न हो जाए कहीं
दुआ है आपसे है चांद उनके खिड़की से झांकना
और खत मेरा पढ़के सुनाना उनके ख्वाब में
बताना मेरा दिल का हाल उन्हें दिखाना उन्हें मेरे हंजू चार
बहला कर उन्हे ले आना वापस उन्हे अब की बार।
© vexinkheart