अन दाता
अन्न दाता
मैने जोता अपना खुन पसीना है
कच्ची मिट्टी में बोया सोना है
ठंडी की ठिठुरती रातों में
भीगीपलकों को लेकर सोया हूँ
ना जाने ये कैसा दिंन आया है
सड़कों पर सोया अन दाता है
रातो मे बदलती करवतो मे
ये भूखा पेट रोया है
कडी मेहनत करके वो
सबका पेट भरता है
आज देखो मेरा अन दाता
अपने ही हक को माँग रहा
देख ये नजारा आज
धरती मईया भी रो पड़ी
जिसने खिलाई रोटी हमे
उसको ही रोटी की कीमत ना मिली
© chandni
मैने जोता अपना खुन पसीना है
कच्ची मिट्टी में बोया सोना है
ठंडी की ठिठुरती रातों में
भीगीपलकों को लेकर सोया हूँ
ना जाने ये कैसा दिंन आया है
सड़कों पर सोया अन दाता है
रातो मे बदलती करवतो मे
ये भूखा पेट रोया है
कडी मेहनत करके वो
सबका पेट भरता है
आज देखो मेरा अन दाता
अपने ही हक को माँग रहा
देख ये नजारा आज
धरती मईया भी रो पड़ी
जिसने खिलाई रोटी हमे
उसको ही रोटी की कीमत ना मिली
© chandni