...

10 views

#जब दिल बागी होता है
कुछ लोग होते है ऐसे
तो सुनते कम ओर सुनते ज्यादा
सच कहु तो वो पागल नही होते
उनका दिल बागी होता है

वो लोग जो दिमाग मे ढेर सारा गुस्सा
ओर दिल मे प्यार, फिक्र, जैसे ढेर सारे जज़्बात रखते है
वो जज्बाती नही होते
दरसल उनका दिल बागी होता है

ज्यादा तर वो किसीके साथ कुछ बुरा नही करते
पर जो उनके साथ धोखा करते है उन्हें वो माफी नही बख्शते
वो कठोर नही होते
बस उनका दिल बागी होता है

जिंदगी में चाहे कितनी भी मुसीबते
क्यों न आए
ये लोग कभी रुकते नही है
कभी हारते नही है।
क्योंकि इनका दिल बागी होता है

अक्सर ऐसे लोग अकेले चलते
इस दुनियादरी से दूर आपने ही धुन मैं रहते है। किसीके आगे हाथ नही फैलाते...! और नही किसी से सहानुभूति की उम्मीद रखते है बड़े आत्मसन्मानी और
दिल से बागी होते है।

सामनेवाले के मुंह पर नही बोलने वाली लड़की
लड़को से दोस्ती करने वाली लड़की
अपने लाइफ को अपने तरीकेसे जीने वाली लडकिया बिगड़ी हुई नही होती
दरसल उसका दिल बागी होता

पढ़ाई के लिए शादी को न कहनेवाली और
खाना पकानेसे से ज्यादा खुद के पैरोपर खड़ा होने की कोशिश करनेवाली लड़कियां
वो संस्कारहीन या चरित्रहीन नही होती
बस उनका दिल बागी होता है


पलट कर जवाब देना गलत बात है
ऐसा सब मुझे समझते है
और एक मेरी जबान है जो बेलगाम कैची की तरह चलती है।
जिनको भी लगता है मैं आज नही तो कल सुधार जाउंगी उनको कहा पता है
ऐसा ही होता है जब दिल बागी होता है
ऐसा ही होता है जब दिल बागी होता है

सोनाली अहिरे