...

2 views

आप हमारी जिंदगी की मीठी सी चॉकलेट बनने लग जाएं।

दुनिया ख़ूबसूरत लगती है आप साथ रहा करें,
आपको नज़र भर देखने का बहुत सारा मन करें।

ख़ूबसूरत हो आप और आपकी वो अदाएं,
मीठे से होठों पे प्यारी सी मुस्कान सझाये।

आपकी मीठी और क्रन्ची बातें,आपसे प्यार करने का ज़रिया दे जाएँ,
ऐसी ख़ूबसूरत और चॉकलेट सी आवाज़ से हमारा दिल धड़कायें।

आप के आने से जिंदगी में मिठास बढ़ने लग जाएँ,
आप हमारी जिंदगी की मीठी सी चॉकलेट बनने लग जाएं।

आप हमारी जिंदगी की मीठी सी चॉकलेट बनने लग जाएं।

© Rahul Naik⚡