...

7 views

मेरे अहसास तेरे खातिर❤️😍
थमते ही नही तेरे खातिर,
मेरे ये एहसास🤗
अचानक से तुम मेरे पास आये और
मुझमे घुल गये😍

ये दुआ रात के आसमान तक पहुच जाये
मुझे तुम्हारे साथ है रहना🤗

तुम्हारी वजह से चमक उठता है,
मेरे मन की रोशनी
सिर्फ तुम्हारी वजह से🙄

इस जर्फ अफ़सोस के आगे
आज फिर से सिर्फ तुम्हे ही देखती हूँ
मुझे तुम्हारे साथ है रहना😍

मैं टूट रही हूँ बिखर रही हूं
अँधेरे में चमक रही हूं🤗
ये तेरे प्यार
ये तेरा प्यार😍❤️

© roshni🙃