...

1 views

Meri maa ❤️
मेरी माँ, तू है सबसे प्यारी, तेरी बातों में छुपा है जादू यारी।तेरी गोदी है स्वर्ग से भी प्यारा, तेरी ममता में बसा एक अद्भुत संसारा।तू रोती है जब मैं हूँ परेशान, तेरी दुआओं से मिलता है मुझे जीवन का आराम।मेरी हर खुशी, हर दर्द में तू है साथ, तेरी मोहब्बत में छुपा सारा जीवन का राजपाथ।माँ, तेरे बिना सब अधूरा सा लगता, तेरी ममता में ही जीवन का असली मजा है बसा।तुझसे ही सिखा है मैंने प्यार का पाठ, मेरी माँ, तू है मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण राहत।