...

18 views

एक और साल.......2021
एक और साल जाने वाला है
एक और साल आने वाला है,

कुछ नयी कोपल आने वाली है,
एक और पतझड़ झड़ने वाला है!

हम सबने कुछ खोया कुछ पाया
कुछ खट्टे मीठें पल साथ रहेगें सदा,
जिदिंगी के पाठ में एक और नया पन्ना आया!

गुजरते लम्हों को कैद करना
आसान नहीं है मेरे दोस्त ,
क्योंकि आज को कल बनने में
देर नहीं लगती मेरे दोस्त!!

अपनों का प्रेम और आशीर्वाद साथ हो,
नव वर्ष आनंदित और मंगलमय हो!!
📝ranu

© All Rights Reserved