...

8 views

एक Rose एक रोज़
#RoseDay #RoseDay🌹
एक रोज़
खिलता है एक रोज़
शखाओं से जुड़े
पत्ते की आड़ में
कली से पुष्प में
ढलते है एक रोज़
मुस्कुरा उठता है
सूर्य का प्रकाश
और थोड़ा जल पाते ही
मानो कह रहा हो
सार्थक करो
मुझको...